हापुड़, फरवरी 15 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के पास कार सवार और बाइक सवार के बीच रोडरेज को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि बाइक सवारों ने कार सवार के साथ अभद्रता कर मारपीट कर दी। पीड़ित कार सवार ने लूटपाट का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस का कहना है कि कार में टक्कर लगने को लेकर विवाद हुआ था, लूटपाट का आरोप निराधार है। किसी भी पक्ष की ओर से कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर रोड स्थित एक मोहल्ला निवासी युवका नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता है। शुक्रवार की रात को वह कार में सवार होकर आ रहा था। जैसे ही वह दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के पास पहुंचा तो बाइक सवार से रोड रेज को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि बाइक सवार ने कार सवार के साथ मारपीट कर दी। मौके पर...