मेरठ, जनवरी 10 -- शहर में रोडरेज की घटनाएं भयावह रूप लेती जा रही हैं। ताजा मामला मेडिकल थाना क्षेत्र का है, जहां पीवीएस चौकी के पास कुटी चौराहे पर एक परिवार को सरेआम निशाना बनाया गया। मामूली टक्कर के बाद शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते तीन किलोमीटर तक पीछा, गाली-गलौच, मारपीट और शीशा तोड़ने तक पहुंच गया। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद आरोपी फरार हो गए। गोल्फ लाइन निवासी हितेश कौशिक ने मेडिकल थाने में दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को वह अपनी पत्नी, दो बहनों, एक साल के बेटे और मां के साथ घर से डोगरा मंदिर कैंट की ओर जा रहे थे। किसान धर्म कांटा गढ़ रोड स्थित राजीवपुरम कॉलोनी के पास आगे चल रही कार के अचानक मुड़ने से उनकी हल्की टक्कर हो गई। इसी बात पर कार सवार दो युवक भड़क उठे और गाड़ी से उतरकर गाली-गलौच कर दी। परिवार ने विवा...