चाईबासा, सितम्बर 28 -- चाईबासा। नवरात्रि के अवसर पर रोटी बैंक यूथ क्लब ने गरीबों और असहायों को भोजन उपलब्ध कराया। इस पहल का उद्देश्य शहर के उन लोगों तक भोजन पहुंचाना है जो आर्थिक तंगी के कारण भरपेट खाना नहीं खा पाते। कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि शुभम सिंह राजपूत, पृथ्वी राज एवं युवा समाजसेवी रोहित सिन्हा ने इस अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि भोजन हर इंसान का अधिकार है, रोटी बैंक यूथ क्लब का यह प्रयास निश्चित ही चाईबासा को भूखमुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पहले ही दिन स्थानीय लोगों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और आने वाले दिनों में भोजन, सहयोग व समय देकर इस मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सहयोगी और सक्रिय सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...