अलीगढ़, नवम्बर 24 -- इगलास, संवाददाता। समाज में सेवा और मानवता की मिसाल पेश करते हुए श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) ने कस्बा के अलीगढ़ रोड निवासी एक जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहयोग कर सराहनीय पहल की है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की स्थिति को समझते हुए समिति ने बेटी की शादी के लिए रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं एकत्रित कर सम्मानपूर्वक भेंट की। समिति के सदस्यों द्वारा प्रदान किए गए सामानों में अलमारी, बेड, गद्दा, पंखा, कुर्सियां, मेज, बर्तन, कुकर, पानी की बोतलें, रजाई, कपड़े सहित चांदी की पाजेब, बिछिया और सोने की लोंग जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। इसके साथ ही दूल्हा-दुल्हन के लिए वस्त्र और घर-गृहस्थी की जरूरतों की सामग्री भी दी गई। बेटी का विवाह 25 नवंबर को होना है। जब समिति के पदाधिकारियों को जानकारी मिली कि उसके पिता मेहनत-...