सीतामढ़ी, मार्च 2 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में भोजन वितरण के साथ सामाजिक कार्यों को लेकर लोगों के दिलों में जगह बना चुकी रोटी बैंक ने शनिवार को शहर के वार्ड 21 मधुबन निवासी भिखारी पासवान की पुत्री की शादी में सहयोग किया। संस्था ने सचिव मयंक सुन्दरका ने बताया कि शहर के मधुबन में रहने वाली गरीब लड़की की शादी में बाधा आ रही थी। इस बात की जानकारी जब रोटी बैंक के अध्यक्ष संजय भरतिया को हुई तो उन्होंने रोटी बैंक के सहयोग से शादी में सहयोग का निश्चय किया। रोटी बैंक के कोषाध्यक्ष संस्कार भरतिया ने जानकारी दी कि विवाह के लिए वर-वधू का वस्त्र, गृह सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन, किराने का सामान, टीवी, पंखा, डाइनिंग टेबल एवं अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं दी गई है। इसमें समाज के लोगों ने भी आर्थिक सहयोग किया है। विवाह रविवार को है। इससे पूर्व भी रोटी बैंक ने दो...