पटना, नवम्बर 6 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहारवासियों से मौजूदा सरकार बदलने का आह्वान किया है। गुरुवार को पटना में सपरिवार मतदान करने के बाद लालू ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए, नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ। अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता से अपील है कि वे जरूर मतदान करें। खासकर युवा और महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान करें। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार को बदलने का सही समय यही है। एक सवाल के जवाब में राबड़ी देवी ने कहा कि मेरा आशीर्वाद दोनों बेटे (तेजस्वी और तेजप्रताप) को है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...