लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- गोला गोकर्णनाथ। महात्मा गांधी, शास्त्री जयंती एवं दशहरा के पावन पर्व पर नवोदय इंटर कॉलेज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब गोला मुस्कान के सानिध्य में उनके पूर्व रोटेरियन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर रोटरी क्लब सेंट्रल के सदस्य पंकज पुरवार और महेंद्र गिरी भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। साथ ही उन्होंने प्रदूषण मुक्त भारत के निर्माण के लिए जीवन में पेड़ों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...