हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। संडीला क्षेत्र के ग्राम सांक में एक युवक रोटावेटर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मुताबिक जाहिद पुत्र अली जान निवासी सांक गांव के ही अनुपम तिवारी के खेत में गेहूं बुआई कराने गया था। जुताई के समय वह ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने जाहिद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...