बहराइच, नवम्बर 20 -- जरवलरोड संवाददाता। रोटावेटर की चपेट में आकर चार वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से दो पक्षों में तनाव पैदा हो गया। सूचना पर पहुंची जरवलरोड पुलिस ने स्थिति को संभाला। और मृतक बच्चे के साथ ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। गुरुवार देर शाम जरवलरोड ग्राम सभा रुदाईन के मजरा बढ़ईन पुरवा निवासी मनोज वर्मा का चार वर्षीय पुत्र राहुल पास में खेत जोत रहे ट्रैक्टर के पास चला गया। वह अचानक रोटावेटर की चपेट में आ गया। बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार जानकी मौर्य खेत जोत रहे थे। यह बालक वही खड़ा था ट्रैक्टर पीछे करते समय रोटावेटर में फंस क...