लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- ढखेरवा, संवाददाता। खेत की जुताई कर रहा किसान रोटावेटर में फंस गया। रोटावेटर में फंसने से किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। अचानक मौत से परिजनों में मातम छा गया। पढुआ थाने के त्रिकौलिया गांव निवासी मुकेश उर्फ बंटी (20) रविवार दोपहर गांव के ही खगेसुर के खेत में ट्रैक्टर से रोटावेटर हल से जुताई कर रहा था। इस बीच वह रोटावेटर की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। खेत में मौजूद आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर बंद किया और रोटावेटर में फंसे बंटी को बाहर निकाला। घर वाले इलाज के लिए ले जाते उससे पहले ही बंटी ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। गांव वालों और रिश्तेदारों में मातम छा गया। बताया जाता है कि बंटी पांच भाइयों में सबसे छोटा था, अभी शादी नहीं हुई थी। खबर लिखे ज...