बहराइच, जुलाई 13 -- रोटावेटर में फंसने से काटा गया पैर, घायल बालक लखनऊ रेफर मना किए जाने पर बालक से खेत पर कराया जा रहा था काम बहराइच, संवाददाता। दूसरे प्रांतो में पलायन से मजदूरों की भारी कमी है। इन दिनों धान आदि की रौंपाई को मजदूरों की कमी है। मना किए जाने पर भी खेती को एक 12 वर्षीय बालक को ले जाया गया था। जुताई के दौरान ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से बालक का पैर घायल हो गए। गंभीरावस्था में मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने किशोर की हालत गंभीर देख पैरों को काट दिया, जिसके बाद लखनऊ रेफर कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। खैरीघाट थाने के रायपुर थैलिया निवासी अरुण (12) को पड़ोस के रहने वाले किसान अपने खेत में धान की रोपाई के लिए मजदूरी पर ले गए थे। जब वह रोपाई करवा रहा था। इसी दौरान खेत में चल रहे ट्...