हरदोई, नवम्बर 13 -- कछौना। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम कलौली में खेत की जुताई करवा रहे एक किसान की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मचा नजर आया। गुरुवार की देर शाम ग्राम कलौली की बीडीसी मैनाज के पति फैय्याज किराए के ट्रैक्टर से अपने खेत में जुताई करवा रहे थे। इसी बींच अचानक रोटावेटर में फैय्याज का पैर फंस कर कट गया। ट्रैक्टर चालक हादसा देखकर मौके से फरार हो गया। जानकी मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंच कर गम्भीर अवस्था में घायल फैय्याजको एम्बुलेंस से लेकर स्थानीय सीएचसी आए यहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से बेटी शबनम व पत्नी मैनाज समेत परिजन बदहवास नजर आए। परिजनों ने बताया फैय्याज तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। इस सबंन्ध मे इंस्पेक्टर प्रेम सागर ने बताया शव को कब्जे में लेकर विधिक ...