गंगापार, दिसम्बर 3 -- हंडिया थाना क्षेत्र के करारी भदैली विजहरा गांव निवासी दिनेश यादव का इकलौता बेटा 13 वर्षीय आर्यन यादव ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंस गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किशोर की मौत की सूचना परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बरौत शरद सिंह ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार सुबह आर्यन घर के पास मौजूद खेत में चल रहे ट्रैक्टर चालक को पानी देने गया था। इसी बीच खेत में चल रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंस गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार आर्यन यादव की इकलौती बहन अंजली कक्षा आठ में पढ़ती है। दोनों भाई बहन साथ में ही विद्यालय जाते थे मगर उसकी मौत ने आज उसे विद्यालय जाने नहीं दिया। पिता दिनेश यादव बेंगलुरु शहर में हैं। आर्यन याद...