बदायूं, फरवरी 23 -- दो माह पूर्व मिर्जापुर गांव से चोरी हुए रोटावेटर मामले में किसान चरन सिंह ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव मिर्जापुर निवासी चरन सिंह के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 की रात उनके ट्रैक्टर का रोटावेटर चोरी हो गया था। तलाश के दौरान उन्हें पता चला कि थाना मूसाझाग के गांव सुलटा निवासी देवेंद्र, सत्यवीर, हसन, रामबाबू, आविद और सिविल लाइन के गांव शेखूपुर निवासी रफी ने मिलकर उनके घर की दीवार के पास खड़े रोटावेटर को चोरी किया। इस पर चरन सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...