सहारनपुर, नवम्बर 29 -- चिलकाना। चिलकाना थाना चिलकाना छेत्र के गांव दूधगढ़ मे खेत की जुताई करते समय ट्रेक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार दूधगढ़ गांव निवासी हारून अपने खेत मे गेहूं की बुवाई के लिए ट्रेक्टर से जुताई कर रहा था। हारून के बगल मे मरगाड़ पर उसका 10 साल का बेटा अनस बैठा हुआ था। खेत की जुताई करते समय हारून का 10 वर्षीय बेटा ट्रेक्टर से नीचे गिर गया जिससे वह रोटावेटर की चपेट मे आ गया। नीचे गिरने के कारण वह रोटावेटर मे बुरी तरह फस गया जिस कारण अनस की मौके पर ही मौत हो गयी। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे मातम छा गया। बालक की मौत पर अनस के परिजन बिना किसी कार्यवाही के उसे घर ले आये जहाँ गांव वालो और परिजनों ने नम आँखों से उसका अंतिम संस्कार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...