प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 18 -- कुंडा, संवाददाता। खेत की जोताई करा रहा किसान का बेटा कंटीला तार हटाने के चक्कर में रोटावेटर की चपेट में आ गया जिससे गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी से लखनऊ ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के फेरु का पुरवा चंदापुर गांव निवासी श्याम सुंदर का 25 वर्षीय बेटा शुभम विश्वकर्मा सोमवार को खेत की जोताई करा रहा था। ट्रैक्टर चालक रणजीत निवासी नया पुरवा गोपालपुर खेत की जोताई कर रहा था। जोताई के दौरान खेत के किनारे लगे कंटीले तार बाधा बन रहे थे। शुभम उसे हटाने लगा। इसी बीच वह ट्रैक्टर में लगे रोटा वेटर की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी रायबरेली फिर लखनऊ ले गए। देर रात लखनऊ...