फतेहपुर, नवम्बर 26 -- जहानाबाद। खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर से गिरकर किसान रोटावेटर में फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के गांव चिल्ली निवासी 50 वर्षीय कामता उर्फ कल्लू कोरी पुत्र निरला मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार दोपहर बाद गांव के ही इन्द्रेश उत्तम के ट्रैक्टर में बैठकर अपने खेत की जुताई करवा रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के नीचे गिरा और रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। हादसे की जानकारी पर मृतक की पत्नी ननकी एवं पुत्रों मोहित व रोहित का रो-रो कर बुरा हाल था। थाना प्रभारी धीरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पीआरवी की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,तहरीर मिलने...