प्रयागराज, अगस्त 14 -- रोटरी क्लब प्रयागराज प्लैटिनम का स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को जीरो रोड स्थित एक होटल में हर्षोल्लास से मनाया गया। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों को रोटरी के प्रति समर्पित होकर सेवा कार्य करना चाहिए। क्लब के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पांडेय कहा कि रोटरी क्लब आपसी सहयोग और मित्रता का परिवार है। चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह और पूर्व अध्यक्ष शशांक जैन ने क्लब के सामाजिक सरोकार पर प्रकाश डाला। मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने विचार व्यक्त किए। आभार ज्ञापन धन्यवाद सचिव संजय तलवार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...