कोडरमा, मई 25 -- झुमरी तिलैया। रोटरी सभागार में शनिवार को कार्यक्रम उड़ान का आयोजन किया गया। इस दौरान रोटरी कोडरमा की ओर से 16 साइकिल का वितरण किया गया। रोटरी व्हील चक्र की स्थापना मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में की गई। मुख्य अतिथि विपिन चाचन ने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि विपिन चाचन ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी कोडरमा समाज सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है जो आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर हजारीबाग जागृति क्लब से मंदिरा गुप्ता, स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अमर सिंह, राजेंद्र शर्मा, अविनाश सेठ, संजय अग्रवाल, सुधीर कुमार, अशोक बरनवाल, आरएसएस के दिलीप सिंह, जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष ललित सेठी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...