प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज। सेवा और मानवता के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए रोटरी प्रयागराज संगम की ओर से मंगलवार को गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक खाद्य सामग्री वितरित की गयी। अध्यक्ष रोटेरियन पवन श्रीवास्तव ने कहा कि एक स्वस्थ समाज की नींव, स्वस्थ माताओं और बच्चों से ही रखी जाती है। रोटरी हमेशा से समाज के कमजोर वर्गों के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करता आया है। कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को उचित पोषण उपलब्ध कराकर उनके और उनके शिशुओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम में नेहा चौहान, एकता जायसवाल, स्वाति निरखी, डॉ. मधुश्री, सचिव सचिन उपाध्याय, अनुराग अस्थाना, अरविंद शुक्ला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...