प्रयागराज, जुलाई 31 -- प्रयागराज। रोटरी प्रयागराज संगम की ओर से अरैल में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर संस्थापक जितेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में 50 फलदार पौधे रोपे गया। रोटेरियन पवन श्रीवास्तव ने कहा क्लब के पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प के तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। रोटेरियन अनुराग अस्थाना ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। क्लब ने कन्हैया जी गंगा आरती सेवा समिति के आश्रम परिसर को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया। एकता जायसवाल, साधना श्रीवास्तव, अरविंद शुक्ला, रिचि श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...