वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा का 22वां पदग्रहण समारोह और गवर्नर की ऑफीशियल क्लब विजिट रविवार शाम कैंटोंमेंट स्थित एक होटल में हुआ। इसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार को निर्वतमान अध्यक्ष अरविंद विनोद अग्रवाल ने तथा नवनिर्वाचित सचिव ज्ञानेश सेठ को निवर्तमान सचिव आनंद बर्मन ने पदभार सौंपा। मंडलध्यक्ष डॉ. आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि रोटरी शिवगंगा मानवता की सेवा में अनेक कार्य कर रही है। इस दौरान 10 लोगों ने क्लब की सदस्यता ली। पिछले वर्ष उल्लेखनीय कार्यों के लिए सदस्यों का सम्मान हुआ। स्वागत संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर सिंह, धन्यवाद ज्ञापन अवधेश वर्मा, नए सदस्यों का परिचय अनूप नागर, संचालन शिखा बर्मन और संयोजन तेजबहादुर जायसवाल ने किया। इस मौके पर संजय गुप्ता, जगदीश सोनी, अजय पांडेय, योगेश श्रीवास्तव,...