पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पीलीभीत। रोटरी क्लब पीलीभीत द्वारा रामा इंटर कॉलेज में 12 से 16 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे रोटरी शरद मेले के ब्रोशर का अनावरण कर आयोजन की खासियत को बताया गया। अध्यक्ष डॉ अनिल सक्सेना, मेला चेयरमैन देवेश बंसल ने बताया कि मेले में आकर्षक झूले, किड्स जोन,लाइव म्यूजिक,सांस्कृतिक प्रस्तुतियां,कॉमेडी नाइट,मैजिक शो, बच्चों एवं बड़ों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रहेंगी। साथ ही हाऊजी, व्यंजन,फैंसी ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट व गिफ्ट आइटम,खिलौने और ढेरों डिस्प्ले स्टाल के अतिरिक्त पंजाब की भांगड़ा टीम और प्रसिद्ध कॉमेडिन एहसान कुरैशी विशेष आकर्षण रहेंगे। मेला एडवाइजर डॉ. परविंदर सिंह सहमी व सतीश जायसवाल ने आवश्यक टिप्स दिए। कोचेयरमैन अवधेश गुप्ता, रवि अग्रवाल ने स्टाल व लक्की ड्रॉ के बारे में बताया। सचिव कपीश अग्रवाल, अंकुर जायसवा...