रामगढ़, जुलाई 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी रामगढ़ सेंट्रल की ओर से मंगलवार को सदस्य राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में चुटूपालू में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसके तहत 40 फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विशाल बासुदेव ने कहा कि पृथ्वी को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने का दायित्व हम सभी का है। पृथ्वी का वायुमंडल और वातावरण शुद्ध बना कर रखता है। इसके लिए पौधारोपण सबसे उत्तम उपाय है। हम पौधों को लगाएंगे तो आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब सचिव पीएन तिवारी, विकास बंसल, पंकज बगडिया, विवेक अग्रवाल, गौतम जालान, विवेक अजमेरा, अंकित जैन, सुनील अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...