रामगढ़, जुलाई 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ में स्थित विनमैक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में रोटरी रामगढ़ सिटी ने 40 फलदार और छायादार पौधा लगाकर पर्यावरण को संतुलित करने का काम किया है। अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि सभी को कम से कम अपने जीवन में पांच वृक्ष अवश्य लगने चाहिए, ताकि पर्यावरण संतुलित रह सके। प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में काफी सहायक है। उनकी रक्षा का दायित्व हमारे ऊपर है। सचिव रोहित पंसारी ने लगातार एक सप्ताह अलग-अलग अनेक प्रतिष्ठानों में वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है। इस कार्यक्रम में सूरज अग्रवाल, हरीश चौधरी, सुमन चौधरी, अनिल गोयल, प्रकाश अग्रवाल, उमेश राजगढ़िया, किशन बंसल, अजय अग्रवाल, डॉक्टर राहुल बरेलिया, राजू अग्रवाल, भरत गोयल, उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...