मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा। रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से कर लिया गया। चुनाव अधिकारी सीए रोहित कपूर ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में सोनल अग्रवाल को अध्यक्ष, डॉ. आशुतोष शुक्ला को अध्यक्ष निर्वाचित (अगले वर्ष के लिए), अंकुर कुलश्रेष्ठ को उपाध्यक्ष, डॉ. रोली बंसल को सचिव, नितिन मित्तल को संयुक्त सचिव, विवेक मित्तल को कोषाध्यक्ष तथा नितिन खंडेलवाल, नितिन भटनागर, अपूर्व अग्रवाल, श्वेता खंडेलवाल, आरती कपूर और प्रतिभा गर्ग को निदेशक नियुक्त किया गया है। शिखर अग्रवाल को सार्जेंट एट आर्म्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई कार्यकारिणी के निर्वाचन पर पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरव निवेश अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष नरेश बर्मन, सचिव नेहा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष केडी अग्रवाल, बीवी कालरा, प्रदीप अग्रवाल, निलेश टेंटीवाला, श्रीपाल शर्मा,...