जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर। रोटरी फेमिना की ओर से सोमवार को सेवा कार्य के तहत बाराद्वारी स्थित 'निर्मल हृदय में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया। मदर टेरेसा संगठन द्वारा संचालित यह संस्था गरीब, निःसहाय और बेसहारा लोगों को आश्रय देती है। यहां रहने वाले करीब 70 लोगों को क्लब की ओर से चावल, दाल, सब्जी, पापड़ और अचार परोसा गया। भोजन वितरण के दौरान उपस्थित लाभार्थियों ने रोटरी फेमिना के इस सेवा कार्य की सराहना की। संस्था की ओर से किए गए इस प्रयास से लोगों के चेहरे पर मुस्कान झलक उठी और माहौल भावनात्मक हो गया। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष डॉ. रेणुका चौधरी, पसम आडेसरा और डॉ. अनुश्री प्रसाद विशेष रूप से मौजूद थीं। अध्यक्ष डॉ. चौधरी ने कहा कि समाज के जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची मानवता है। उन्होंने कहा कि रोटरी फेमिना हमेशा सामाजिक कार...