प्रयागराज, सितम्बर 5 -- रोटरी प्लैटिनम की ओर से शुक्रवार को वन विभाग के सहयोग से सीएवी इंटर कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक तुलसी दास शर्मा ने हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। क्लब के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पांडेय ने कहा कि हर पौधा भविष्य के लिए एक अमूल्य धरोहर है, जिसे हमें सहेजना चाहिए। क्लब के सचिव संजय तलवार ने विचार व्यक्त किए। संचालन क्लब निदेशक रोटेरियन अपूर्वा और डॉ. शरद जैन ने किया। इस मौके पर शशांक जैन, नितिन चोपड़ा, प्रमय मित्तल, मनीष गर्ग, मनोज जायसवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...