बलिया, सितम्बर 6 -- बलिया। रोटरी क्लब की ओर से शिक्षक दिवस पर आफिर्सस क्लब में कार्यक्रम आयोजित पर 21 विशिष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रितेश मिश्र, सजीव झा, अमरेन्द्र बहादुर सिंह, अरविंद कुमार चौबे, डॉ. उदय नारायण श्रीवास्तव, डॉ. अंगद प्रसाद गुप्त, अमरजीत प्रजापति, डॉ. मनीषा मिश्रा, एनएन राय, पंकज कुमार सिंह, डॉ. सत्य नारायण श्रीवास्तव, डॉ. दयाल आनंद राय, राजेंद्र प्रसाद, विनय पाठक, रवि शंकर, मनोज अस्थाना, राजेंद्र प्रसाद राम, रामाश्रय राम, अंशु सिंह, दीपक राय, निखत परवीन शामिल थे, इन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी आनंद दूबे ने रोटरी के इस पहल की सराहना किया तथा कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करते हैं। ऐसे सम्मान से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता...