बगहा, सितम्बर 15 -- नरकटियागंज। हिंस रोटरी व रोट्रेक्ट क्लब द्वारा रविवार को नगर के अम्बेडकर नगर में वंचित वर्ग के लोगों को भोजन कराया। कृष्णार्पण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में करीब परिवारों और बच्चों को भोजन कराया गया। क्लब के क्षेत्रीय निदेशक प्रो एन डी ओझा ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा वंचित और गरीब लोगों के बीच उनके एक वक्त का भोजन कराने का कार्यक्रम चला रहा है। कार्यक्रम में अध्यक्ष डा बीके चौहान, वर्मा प्रसाद ,अवध किशोर सिन्हा शौखलाल जयसवाल, रोट्रेक्ट क्लब के चंदन कुमार, सुमित कुमार गुप्ता, आदित्य प्रकाश, विश्वजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...