प्रयागराज, जुलाई 12 -- रोटरी इलाहाबाद की ओर से शनिवार को तेलियरगंज में स्थित किलकारी अस्पताल में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ़ तरु पांडेय ने गर्भधारण और बच्चे के समुचित देखभाल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गर्भधारण के बाद डॉक्टर से नियमित जांच कराते रहना चाहिए। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. युगांतर पांडेय ने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य पर विचार व्यक्त किए। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन राजीव रंजन अग्रवाल ने महिलाओं को पौष्टिक आहार वितिरत किए। इस मौके पर किरन जायसवाल, सुनील जायसवाल, अमिताभ गर्ग, डॉ. राजीव, अजय अग्रवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...