वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी। रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ की तरफ से शुक्रवार को 'हरित काशी के लक्ष्य पूर्ति के लिए सनबीम स्कूल लहरतारा में विद्यार्थियों में पौधे वितरित किए गए। अध्यक्ष रुचि भार्गव ने क्लब के सदस्यों के साथ एक हजार से ज्यादा पौधे बांटे। सदस्यों ने हर विद्यार्थी को एक-एक पौधा लगाने के साथ ही उसे संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। संरक्षित पौधे के साथ सेल्फी हर तीन महीने पर क्लब की वेबसाइट पर अपलोड करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्या परवीन केसर, कार्यक्रम समन्वयक सौम्या, क्लब के एनएन दुबे, राजेश भार्गव, अतुल जायसवाल, सचिव शुभश्री जायसवाल, चित्रा मिश्रा, राकेश रस्तोगी, प्रीति अग्रवाल, डॉ डॉली श्रीवास्तव, डॉ राकेश मोहन, सोनल भार्गव, संगीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।...