पीलीभीत, जुलाई 13 -- रोटरी ग्रीन पथ निर्माण प्रशंसनीय : डीएम -पौधरोपण करना पर्यावरण के लिए अद्भुत कार्य : डीएफओ -गांधी स्टेडियम में रोटरी क्लब आफ पीलीभीत का पौधरोपण कार्यक्रम फोटो 28 : गांधी स्टेडियम में रोटरी क्लब के कार्यक्रम में पौधे रोपित करते हुए डीएम और पदाधिकारी। पीलीभीत, संवाददाता। रोटरी क्लब की ओर से शहर के गांधी स्टेडियम में वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रोटरी ग्रीन पथ का निर्माण किया गया, जिसमें सभी ने पौधे रोपित कर हरियाली संरक्षण का संकल्प लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ.अनिल सक्सेना ने बताया कि डीएसओ की सलाह पर सुंदर अशोक के पेड़ों का रोटरी ग्रीन पथ का निर्माण किया गया। इसमें प्रत्येक व्यक्ति ने पौधा लगाकर सहयोग किया। हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य रोपित करना चाहिए। क्लब के मीडिया चेयर देवेंद्र सिं...