मुरादाबाद, जुलाई 12 -- रोटरी क्लब मुरादाबाद सेंट्रल की स्थापना बैठक में शनिवार को मुख्य अतिथि पायल गौर की उपस्थित रही। इस मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक मनोज रस्तोगी, रणवीर अग्रवाल, अकीलेश कोठियाल,ललित मोहन गुप्ता, और नीरजा अग्रवाल रहे। नवनियुक्त अध्यक्ष अजय मेहरोत्रा ने नए बोर्ड के सदस्यों को शपथ दिलवाई और आने वाले वर्ष की अपनी योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर क्लब सेंट्रल के नए डिजिटल रोस्टर का विमोचन भी किया गया। सचिव डॉ नीतीश गर्ग ने आने वाले वर्ष के प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी। पायल गौर ने अध्यक्ष अजय मेहरोत्रा और सचिव नीतीश गर्ग को आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं दीं और रोटेरियन होने के महत्व को बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...