रुडकी, जुलाई 3 -- सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आश्रम परिसर में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर रवि प्रकाश ने क्लब के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी और उसमें सभी शाखाओं के पदाधिकारी और सदस्यों का सहयोग मांगा। उन्होंने रोटरी क्लब सेंट्रल के आगामी वर्ष के अध्यक्ष आदर्श कपानिया को कार्यभार ग्रहण करवाया। आदर्श ने बताया कि क्लब की पूरी टीम आगामी समय में भी शिक्षा, चिकित्सा और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य करती रहेगी। क्लब के द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र और चार्टेड अकाउंटेंट्स द्वारा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्टजनों डॉ. जे.एम. भटनागर, डॉ. राव फरमान खान, डॉ. आलोक आनंद, डॉ. रमणीक मांगलिक, डॉ. एम.के. सिन्हा, सीए सतीश शर्मा, मोहित अरोड़ा, सारिका अग्रवाल, एस.के. गुप्ता इन सभी को उनके समाजिक योगदान ...