मुरादाबाद, अगस्त 5 -- रोटरी क्लब मुरादाबाद साउथ ने मंगलवार को तीजोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन पायल गौड़ ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर भूमि यादव ने रोचक खेल गतिविधियों का आयोजन कराया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने प्रतिभाग किया। विशिष्ट अतिथि व निर्णायिका बबीता अग्रवाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कपल डांस की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया, वहीं बच्चों की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके बाद आईपीपी तृप्ति रस्तोगी ने स्वागत भाषण दिया, जबकि अध्यक्ष मनोज रस्तोगी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। सचिव देवेंद्र शर्मा ने क्लब की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन एवं संयोजन बबीता रस्तोगी...