संभल, अक्टूबर 13 -- रोटरी क्लब सम्भल मिडटाउन के तत्वाधान में डायमंड बैंक्वेट हॉल में "दिव्य दिवाली दीपोत्सव" का रंगारंग आयोजन हुआ, जो दीपों की रोशनी के साथ उल्लास, संस्कृति और सामूहिक उत्सव की मिसाल बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रशांत वार्ष्णेय ने दीप प्रज्वलन और लक्ष्मी-गणेश वंदना के साथ की। उन्होंने दीपावली के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्व प्रेम, सम्मान और एकजुटता का प्रतीक है। मंच संचालन की कमान संभाली डॉ. उर्वशी वार्ष्णेय और राधिका अग्रवाल ने, जिनकी ऊर्जा और अंदाज ने समूचे आयोजन को जीवंत बनाए रखा। कार्यक्रम में सबसे पहले 'पंक्चुअलिटी गिफ्ट नीरज भारद्वाज को मिला, जबकि "लकी कपल गेम" में गौरव और शिल्पी वार्ष्णेय ने पहला स्थान हासिल किया। बच्चों की खेल प्रतियोगिता में प्रज्ञा अग्रवाल ने स...