गोपालगंज, सितम्बर 22 -- गोपालगंज। नवरात्र में सप्तमी से लेकर दशमी तक शहर के दो स्थानों पर रोटरी क्लब द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को रोटरी क्लब, गोपालगंज शहर के अध्यक्ष डॉ. मंकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि सप्तमी से लेकर पूजा समापन तक न्यू राज दल बंजारी और अरार मोड़ पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जादोपुर मोड़ के समीप एडवांस ऑर्थो केयर के सामने हृदयघात से बचाव के लिए सीपीआर प्रशिक्षण देकर लोगों में जागरूकता फैलाने, स्वस्थ महिला, सशक्त परिवार और भंडारे का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में क्लब सचिव डॉ. सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, एजी अमरेश सिंह और समाजसेवी शाह ...