मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा क्लब का चार्टर डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की धर्मपत्नी डॉ. नीलम राय वर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. नीलम राय वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. नीलम राय वर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब जैसी सामाजिक संस्थाएं समाज में सेवा, सहयोग और सद्भाव का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। उन्होने क्लब की थीम आगे बढ़ो और मिसाल कायम करो को जीवन में आत्मसात करते हुए समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारिय...