भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर द्वारा गुरुवार को निजी होटल में क्लब का 67वां चार्टर्ड नाइट मनाया गया। कार्यक्रम को सावन मिलन समारोह के साथ संयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान एवं रोटरी के फोर-वे टेस्ट से हुई। मुख्य अतिथि पीडीजी रोटेरियन राजन गंदोत्रा ने क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सदस्यता विस्तार और सामाजिक सहभागिता पर बल दिया। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अनुपमा कुमार ने 2025-26 रोटरी वर्ष के लक्ष्य साझा किए। रोटेरियन मिथिलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि यह आयोजन क्लब के सेवा भाव और सौहार्द का प्रतीक रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन पापिया कुमार ने किया और रोटेरियन श्रद्धा ने मनोरंजक खेलो और सावन से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से सबका मन मोह लिया। मौके पर रोटेरियन सदस्...