बगहा, जुलाई 10 -- बेतिया। रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल के द्वारा बुधवार को बेतिया के बरबत में अमृत बिहार तालाब के किनारे 20 पौधे लगाए गए। क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार तिवारी ने इस दौरान कहा पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस बार 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य क्लब की ओर से निर्धारित किया गया है। नौतन के तेलुआ में एक मेडिसिनर एवं हर्बल पार्क बनाने के लिए जमीन मुहैया कराने की योजना बनायी गयी है। मौके पर पर डॉ प्रमोद कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ शीला रंजन, सचिव डॉ सत्यप्रकाश, असिस्टेंट गवर्नर इकबाल रजा, पूर्व अध्यक्ष सुजय कुमार सिन्हा, देव ऋषि शरण आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...