मऊ, अगस्त 23 -- मऊ। रोटरी क्लब प्राइड की ओर से शुक्रवार को नरईबांध में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विटामिन डी-3 के साथ ही सामान्य रक्तचाप और शुगर की जांच की गई। वरिष्ठ रोटेरियन डा.पीके गुप्ता ने बताया कि हड्डी हमारे शरीर रूपी मकान का सबसे मजबूत पिलर है। प्राय एक निश्चित उम्र के बाद सबसे अधिक हड्डी की रोग से लोग ग्रसित होते हैं। कहा कि हड्डी की नियमित देखभाल कर बड़े रोग से बचा जा सकता है। विटामिन डी 3 जांच यह बताती है कि आपके रक्त में कितना विटामिन डी मौजूद है। जिससे पता चलता है कि आपको इसकी कमी है, पर्याप्त मात्रा में है या फिर अधिकता है। डाक्टर इस परीक्षण का उपयोग रिकेट्स, ऑस्टियोपोरोसिस और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का निदान करने के लिए करते हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब प्राइड अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव विजय बहादुर पाल, आ...