चाईबासा, दिसम्बर 2 -- चाईबासा। रोटरी क्लब द्वारा सोमवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एक ही महिला ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान करने वाली महिला सोनु तिवारी को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। रोटरी के पूर्व अध्यक्ष सह रक्तदान शिविर के प्रायोजक एवं संयोजक गुरमुख सिंह खोखर ने सभी रक्तदाता से अपील की है कि हर तीन महीने में रक्तदान करें और लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...