अयोध्या, जून 1 -- अयोध्या, संवाददाता। फैजाबाद रोटरी क्लब ग्रेटर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त रूप से काशीराम कॉलोनी में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई एवं उनका मधुमय,ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। टीकाकरण और कई प्रकार के चेकअप भी किये एवं दवाइयां भी वितरित की गई। क्लब के अध्यक्ष दीपक रस्तोगी ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा जरूरतमंद एवं गरीब वर्ग की सहायता के लिये तत्पर रहता है। कार्यक्रम संयोजक पीयूष सिंघल ने बताया कि विगत कई वर्षों से रोटरी क्लब स्वास्थ्य मेले मेंअपना योगदान दे रहा है और आगे भी देता रहेगा। रोटरी क्लब द्वारा बच्चों को फ्रूटी, बिस्कुट,टॉफी एवंअन्य सामग्रियां भी वितरित की गई और मेले को आकर्षक बनाने के लिए झूला आदि का ...