शामली, अगस्त 2 -- शुक्रवार को रोटरी क्लब शामली द्वारा द्वितीय डेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन शहर के माजरा रोड़ स्थित प्राइमरी पाठशाला पर किया गया। जिसमें बच्चों को निशुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श प्रदान किया गया। इस शिविर में मुख्य चिकित्सक के रूप में वरिष्ठ दंत विशेषज्ञ एवं रोटरी क्लब शामली के सचिव डॉ. मनीष गर्ग ने सेवाएं दीं। वहीं, प्रोजेक्ट चेयरमैन की भूमिका में डॉ. मृदुला जैन ने कैंप का समन्वय किया। इस सेवा शिविर के दौरान बच्चों को डेंटल किट, स्टेशनरी किट एवं पौष्टिक स्नैक्स भी वितरित किए गए, जिनमें डॉ. मनीष गर्ग और डॉ. मृदुला जैन का सहयोग सराहनीय रहा। कैंप में बच्चों को दांतों को साफ करने के लिए किट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष नवनीत जैन, कोषाध्यक्ष आकाश गुप्ता, राजेश बंसल, अवि गर्ग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...