अयोध्या, जुलाई 29 -- अयोध्या संवाददाता। रोटरी क्लब क्लब ग्रेटर की ओर से समारोहपूर्वक संस्था का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया। केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया। स्थापना दिवस पर पदाधिकारियों ने सामाजिक क्रियाकलाप को भविष्य में और विस्तार देने का संकल्प लिया। अपने संबोधन में क्लब अध्यक्ष संजीव सोनी ने कहा कि समाज को कुछ सार्थक कार्य करके देने के लिए रोटरी क्लब ग्रेटर की स्थापना हुई थी। जिसको संगठन की ओर से पूरा किया जा रहा है। क्लब ने हमेशा स्थायी प्रकृति के सामाजिक कार्य करने में विश्वास रखा है। जिसको लेकर अयोध्या के मूक बधिर स्कूल में हाल का निर्माण कराया गया है। पदाधिकारियों और सदस्यों ने 10 यूनिट रक्तदान किया। बृहद वृक्षारोपण,स्कूल के गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद, वाटर कूलर की स्थापना आदि कराई गई और गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग किया गया। ...