कोटद्वार, जून 23 -- रोटरी क्लब की ओर से क्लब के 50 वे वर्ष में प्रवेश करने पर सोमवार को चार्टर दिवस मनाया गया। मौके पर जरूरतमंदों के लिए इस साल किए गए कार्यों को भी विस्तार से बताया गया। सोमवार को स्थानीय बारातघर में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ मण्डल 3100 की मनोनीत मण्डलाध्यक्ष पायल गौड़ शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि हमें निराश्रित व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो की शिक्षा व रोजगार के लिए कार्य करना चाहिए। कहा कि क्लब भी हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है। सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा क्लब किए गए सामाजिक कार्यों के कारण ही क्लब ने 50वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। तत्पश्चात सचिव डी पी सिंह ने वर्ष 2024- 2025 मे किए गए कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विजय कुमार माहेश्वर...