रुडकी, जुलाई 15 -- रोटरी क्लब रुड़की एलीट ने समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए भवानी शंकर आश्रम रुड़की में मंगलवार को बालिकाओं और महिलाओं को डिजिटल शिक्षा के लिए कंप्यूटर सिस्टम भेंट किया। यह पहल डिजिटल सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई। प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अंजली गर्ग और क्लब अध्यक्ष दीप्ति कर्मकार ने कहा कि रोटरी क्लब रुड़की एलीट का उद्देश्य समाज को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है। कहा कि यह कंप्यूटर न केवल शिक्षा का माध्यम बनेंगे, बल्कि महिलाओं और बालिकाओं के आत्मनिर्भर भविष्य की नींव रखेंगे। क्लब के सदस्यों ने आश्रम में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। क्लब सचिव अरुणिमा सिंह और सीमा वधावन ने विश्वास दिलाया कि कंप्यूटर पर कार्य सीखना महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास में अहम भूमिका निभाएगा। भवानी शंकर आश्रम की संच...