बदायूं, अगस्त 18 -- रोटरी क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के सदस्यों ने फल एवं छायादार पौधे लगाये। रविवार को कोतवाली परिसर में रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय गर्ग के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। गर्ग ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए। कार्यक्रम के प्रायोजक किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के मालिक उदित गोयल ने कहा कि पेड़ पौधों से ही हमारा जीवन सुरक्षित है। सचिव मुदित अग्रवाल, इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, संयोजक देवेंद्र चौहान, इनरव्हील क्लब की सचिव भारती अग्रवाल, अर्चना वार्ष्णेय, शुभम गर्ग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...