लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- भीरा। भीरा में रोटरी क्लब और व्यापारी व रोटेरियन सुभाष गोयल ने मिलकर एक जरूरतमंद परिवार की बेटी का विवाह संपन्न कराया। प्राचीन शिव मंदिर भीरा में विवाह समारोह का आयोजन किया गया। एक बार फिर रोटरी क्लब ने रोटेरियन सुभाष गोयल के सहयोग से गरीब कन्या के विवाह संपन्न कराया। बता दें कि पहले भी सुभाष गोयल के सहयोग से रोटरी क्लब कई जरूरतमंद परिवार की कन्याओं का विवाह करवा चुका है। थाना मैलानी के कुकरा चौकी क्षेत्र के पहाड़ नगर की रहने वाली काजल का विवाह आकाश कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ। आचार्य प्रशांत पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया। वर-वधू को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। वर -वधू पक्ष परिवार के करीबी रिश्तेदार भी मौजूद थे। समाजसेवियों ने नवविवाहित जोड़े को उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर रोटरी ...